¡Sorpréndeme!

J&K: डोडा में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, “छीन कर लेंगे PoK”, “भारतीय सेना जिंदाबाद” के लगे नारे

2025-05-17 1,579 Dailymotion

डोडा, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बेहद भव्य तरीके से 17 मई को तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में आम लोगों के साथ रिटायर्ड सेना के जवानों ने भी हिस्सा लिया और हाथों में झंडों के साथ नजर आए। लोगों ने इस दौरान “छीन कर लेंगे PoK” और “भारतीय सेना जिंदाबाद” के नारे लगाए। सेना के सम्मान और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।

#Doda #TirangaYatra #IndianArmy #PakistanOccupiedKashmir